आज से शुरू होगी देश की पहली CNG TRAIN

भारतीय रेल का तोहफा, आज से शुरू होगी देश की पहली CNG TRAIN

J

नईदिल्ली. भारतीय रेलवे के इतिहास में एक आज एक और नया अध्याय जुड़ गया। हरियाणा के रेवाड़ी से रोहतक के बीच देश की पहलीi सीएनजी ट्रेन को आज ग्रीन सिग्नल मिल गया। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रिमोट बटन दबाकर सीएनजी ट्रेन की शुरुआत की।

कार्यक्रम के दौरान योजना गुड़गांव सांसद और रक्षा राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह और रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे। डीजल और सीएनजी दोनों सिस्टम से लैस यह डीएमयू ट्रेन फिलहाल रेवाड़ी से रोहतक के बीच चलेगी।

सीएनजी ट्रेन की लॉन्चिंग से ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन के साथ ही डीजल की खपत भी कम होगी। प्रभु ने कहा सोलर, पवन और अन्य वैकल्पिक ईंधन का उपयोग करने से पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता कम होगी।

डीजल-सीएनजी ट्रेन के लिए रेलवे ने विशेष तौर पर एक 1400 हॉर्सपावर का इंजिन तैयार करवाया है। अनुमान के मुताबिक रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन 81 किमी की दूरी तय करने में करीब सीएनजी का 20 फीसदी से अधिक ईंधन उपयोग करेगी। रेलवे इस ट्रेन के लिए पहले ट्रायल रन कर चुका है।

1400 एचपी का इंजन किया डिजाइन

रेलवे ने सीएनजी ट्रेन चलाने के लिए 1400 एचपी का इंजन डिजाइन किया है। इस इंजन से डीजल और सीएनजी दोनों से ट्रेन को चलाया जा सकेगा। सूत्रों के मुताबिक, रेलवे जल्द ही ऐसी ही और ट्रेन भी चलाने पर विचार कर रही है।

मौजूद रहेंगे कई मंत्री

रेलमंत्री के अलावा कई केंद्र और प्रदेश के मंत्री भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। स्टेशन अधीक्षक गोपाल भाटी के मुताबिक, रेलमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। स्टेशन पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। भाटी ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे रेलमंत्री और रेल मंत्रालय के आला अधिकारी विशेष ट्रेन से नई दिल्ली स्टेशन से रेवाड़ी के लिए रवाना होंगे।

Comments